श्री अर्जुन बाबू पशु मेले में आज घुड़दौड़ का भव्य आयोजन, कई राज्यों से आएं हैं घुड़सवार
- Post By Admin on Apr 13 2025

मुजफ्फरपुर : गरहां हथौड़ी मार्ग स्थित ऐतिहासिक श्री अर्जुन बाबू पशु मेला आज परंपरा और रोमांच के अद्भुत संगम का गवाह बनेगा, जब हजारों दर्शकों के सामने एक दिवसीय घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस मुकाबले में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आए बेहतरीन घोड़े अपनी गति और शक्ति का प्रदर्शन करेंगे।
मेला कमेटी ने विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कारों की घोषणा की है। प्रथम स्थान पर आने वाले अश्वपालक को शानदार मोटरसाइकिल, द्वितीय स्थान को फ्रिज, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को कूलर प्रदान किया जाएगा। यह प्रतियोगिता न केवल घुड़सवारी प्रेमियों के लिए एक अवसर है, बल्कि क्षेत्रीय गौरव और परंपरा का प्रतीक भी बन गई है। इस अवसर पर भारत सरकार के गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी निषाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और विजेताओं को सम्मानित करेंगे। उनकी उपस्थिति आयोजन की गरिमा को और भी ऊँचाई देगी।
पूर्व मंत्री एवं औराई विधायक रामसूरत राय ने शनिवार को मेला स्थल का दौरा किया और मैदान की तैयारियों का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने स्थानीय जनता से इस ऐतिहासिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि “इस प्रकार के आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत के संवाहक हैं और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।”
मेले के दौरान प्रतिदिन लोक संगीत, नृत्य और पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जो दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ लोक कला से जुड़ने का अवसर दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त, चल रही नौ दिवसीय श्री राम कथा श्रद्धालुओं के लिए भक्ति का केंद्र बनी हुई है, जिसमें शनिवार को कथा का पाँचवाँ दिन था।
रविवार को होने वाली घुड़दौड़ प्रतियोगिता, भक्ति, संस्कृति और खेल भावना का ऐसा समागम होगी, जो आगंतुकों के लिए न केवल मनोरंजन का जरिया बनेगा, बल्कि उन्हें एक अविस्मरणीय अनुभव भी प्रदान करेगा।