रांची : आरओ सेंटर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

  • Post By Admin on Feb 01 2023
रांची : आरओ सेंटर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

रांची : झारखंड में पिछले एक सप्ताह में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं। मंगलवार को धनबाद जिले में भीषण अग्निकांड के बाद देर रात राजधानी रांची में भी एक आरओ सेंटर में आग लग गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दुकान में काफी नुकसान हुआ है।

सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित विद्या नगर में एक आरओ सेंटर रागनी स्टोर नामक दुकान में मंगलवार रात करीब दो बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें दुकान से बाहर निकलती देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

सुखदेव नगर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि अब तक थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की, लेकिन आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम से भी मामले की जांच कराई जाएगी।