स्वर्ण पदक विजेता उपासना आनंद व कोच राहुल श्रीवास्तव हुए सम्मानित
- Post By Admin on Mar 04 2025

मुजफ्फरपुर : जिला स्थित तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में मंगलवार को एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छठवीं एशियन सवाते चैंपियनशिप-2025 में स्वर्ण पदक विजेता सुश्री उपासना आनंद (सत्र 2023-25) को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के शासी निकाय सदस्य एवं सं सचिव श्री मनीष कुमार ने उपासना को 'रवि नंदन सहाय स्मृति सम्मान', ₹10,000 का चेक और पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनकी उपलब्धि की सराहना की।
इसके अलावा, भारतीय टीम के मुख्य कोच, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं महाविद्यालय के पूर्व छात्र श्री राहुल श्रीवास्तव (सत्र 2018-20) को भी पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने दोनों को हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह में प्राचार्य डॉ. शक्तिवान सिंह ने मंच संचालन किया, जबकि प्रो. ओंकारेश्वर कुमार ने स्वागत भाषण और प्रो. दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
कार्यक्रम में प्रो. विरेन्द्र कुमार यादव, प्रो. रंजन कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत अजिताभ, संजय कुमार, विनय कुमार, श्रुतिराज आदि ने किया। आयोजन में सहयोग के लिए अजय यादव, संजीत, ऋषि, मीना देवी, रवि समेत कई सदस्य मौजूद रहे।