ध्वजारोहण से देशभक्ति की भावना तक : मुजफ्फरपुर में सिद्धेश्वर फाउंडेशन ने स्वतंत्रता दिवस को बनाया यादगार

  • Post By Admin on Aug 15 2025
ध्वजारोहण से देशभक्ति की भावना तक : मुजफ्फरपुर में सिद्धेश्वर फाउंडेशन ने स्वतंत्रता दिवस को बनाया यादगार

मुजफ्फरपुर : स्वतंत्रता दिवस की सुबह मुजफ्फरपुर के सिद्धेश्वर फाउंडेशन के प्रांगण में देशभक्ति की उमंग और उल्लास का समां बंध गया। समारोह की शुरुआत फाउंडेशन के संस्थापक एवं सचिव शशि सिद्धेश्वर कुमार उर्फ गुलाब यादव द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। तिरंगे की सलामी के समय उपस्थित लोगों ने गौरवपूर्ण राष्ट्रगान में सम्मिलित होकर अपनी श्रद्धांजलि दी।

इस भव्य आयोजन में संस्था से जुड़े कर्मचारी, बुद्धिजीवी, शिक्षक, वकील, पत्रकार और समाजसेवी भारी संख्या में मौजूद थे। सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक नागेन्द्र मिश्रा, प्रधानाध्यापक उदय शंकर प्रसाद, प्रधान शिक्षक सुनील कुमार, अनिल कुमार, राणा प्रताप, शिक्षक (10+2) अंजनी कुमार, अधिवक्ता जय किशोर कुमार, समाजसेवी रामबाबू यादव, शिक्षक चंदन कुमार, एक्यूप्रेशर चिकित्सक वंदना पोद्दार, हरिशंकर प्रसाद यादव, मुकेश कुमार, अब्वास अहमद, शिक्षिका कविता कुमारी, समाजसेवी मोहम्मद तावीश परवेज, बैंकर्स मोहम्मद सैफ, समाजसेविका रंजना सिंह, प्रधान शिक्षक रंजीत कुमार सहनी, समाजसेवी महेश साह, लक्ष्मी नारायण राय, संगठन आयुक्त हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड्स जयप्रकाश और फाउंडेशन की मैनेजर रुपा कुमारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान शशि सिद्धेश्वर कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व और देशभक्ति की भावना पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं और समाज के सभी वर्गों को संदेश दिया कि शिक्षा, सेवा और जिम्मेदारी से ही समाज और राष्ट्र मजबूत बनता है। उपस्थित जनसमूह ने उनकी बातें ध्यान से सुनी और प्रेरित होकर कार्यक्रम में भाग लिया।

समारोह में उपस्थित सभी ने देशभक्ति की भावना और उत्साह के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, सभी ने झंडारोहण, राष्ट्रगान और प्रेरक संबोधनों में सक्रिय भागीदारी दिखाई। इस आयोजन ने सिद्धेश्वर फाउंडेशन को न केवल एक समाजसेवी संगठन के रूप में बल्कि एक प्रेरक मंच के रूप में भी स्थापित किया, जो शिक्षा, समाजसेवा और देशभक्ति को जोड़कर समुदाय के लिए मिसाल पेश कर रहा है।

सिद्धेश्वर फाउंडेशन के इस भव्य आयोजन ने मुजफ्फरपुर के लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ किया और स्वतंत्रता दिवस की याद को हमेशा के लिए जीवंत बना दिया।