श्री रामजानकी हॉस्पिटल के द्वारा निःशुष्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का हुआ आयोजन

  • Post By Admin on Nov 18 2024
श्री रामजानकी हॉस्पिटल के द्वारा निःशुष्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का हुआ आयोजन

समस्तीपुर : डॉ० रामचन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री रामजानकी हॉस्पिटल के द्वारा वाजितपुर वार्ड नम्बर-06 स्थित जे० एम० एस० कोचिंग के बच्चों एवं उनके अभिभावकों के लिए रविवार को निःशुष्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया ।

इस जाँच शिविर में लगभग 100 बच्चों एवं अभिभावकों का डॉ. राघ‌वेन्द्र सिंह एवं उनके टीम पार्टी के सदस्यों द्वारा पेट, शिशु डायविर्टिज, बी.पी. एवं चर्मरोग का नि: शुष्क जाँच किया गया। विद्यालय के निर्देशक संजीत कुमार के विशेष आग्रह पर समाजहित में इस शिविर का आयोजन किया गया।

हॉस्पिटल के व्यवस्थापक डॉ. राघवेंद्र सिंह ने कहा कि समाज कल्याण के लिए आगे भी इस तरह का आयोजन करते रहेंगे। इस शिविर में उनके साथ डॉक्टर राघवेंद्र सिंह, डॉक्टर मिथिलेश कुमार, आनंद कुमार, राजीव कुमार, मृदुला देवी एवं विद्यालय शिक्षकों का सहयोग सराहनीय है।