वाहन की टक्कर से चार मवेशी घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने तीन घंटे किया सड़क जाम
- Post By Admin on Oct 25 2024

लातेहार : बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ पर शुक्रवार को एक कोयला लदे हाइवा वाहन की चपेट में आने से चार मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पथ को तीन घंटे तक जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित रहा।
ग्रामीणों की समस्याएं और मांगें :
ग्रामीणों ने बताया कि तुबैद कोलियरी से कोयला लोड गाड़ियों का लगातार परिचालन होने से सड़क पर धूलकण फैलते हैं, जिससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, भारी वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए और दुर्घटना में घायल मवेशियों के इलाज के लिए मुआवजा दिया जाए।
प्रशासन की कार्रवाई :
घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।