विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष मो. हिदायतुल्लाह खां की पत्नी का हुआ निधन

  • Post By Admin on Sep 09 2024
विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष मो. हिदायतुल्लाह खां की पत्नी का हुआ निधन

पूर्वी चंपारण (मधुरेश प्रियदर्शी) : बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष मो. हिदायतुल्लाह खां की पत्नी 91 वर्षीया श्रीमती कमरुननेशां का सोमवार को निधन हो गया. इधर कुछ दिनों से बीमार चल रही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मो. खां की पत्नी ने राजधानी पटना में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र व चंपारण के मशहूर कांग्रेंसी नेता उमर सैफुल्लाह खां उर्फ बरकत खां ने बताया कि उनकी मां का अंतिम संस्कार मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र के पैठानपट्टी गांव के कब्रिस्तान में किया जाएगा.

*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की पत्नी के निधन पर संवेदनाओं का लगा तांता*

बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष मो. हिदायतुल्लाह खां की पत्नी के निधन पर जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों के नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना जताई है. जिले के एम एल सी महेश्वर सिंह ने एक शोक संदेश जारी कर उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मो. हिदायतुल्लाह खां की पत्नी के निधन से चंपारण वासियों खासकर हरसिद्धि की जनता ने अपना एक कुशल अभिभावक खो दिया है.वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके निधन से कांग्रेस परिवार को गहरा सदमा लगा है. जिला परिषद् की अध्यक्ष ममता राय ने कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की पत्नी सामाजिक सरोकार से ओत-प्रोत महिला थी. उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है. उनके निधन पर राजद जिलाध्यक्ष सह विधायक मनोज कुमार यादव, ढाका-चिरैया के पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह, केसरिया के पूर्व विधायक बब्लू देव, कल्याणपुर की पूर्व विधायक रजिया खातून, पूर्व विधायक मो.ओबैदुल्लाह, केसरिया-कल्याणपुर के पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह एवं पूर्व मुखिया मो.जफरुल्लाह खां सहित अनेक नेताओं ने गहरा शोक जताया है.