विद्युत समस्या के समाधान के लिए पूर्व मंत्री ने की पहल, अधिकारियों संग किया प्रभावित बस्तियों का दौरा

  • Post By Admin on Apr 16 2025
विद्युत समस्या के समाधान के लिए पूर्व मंत्री ने की पहल, अधिकारियों संग किया प्रभावित बस्तियों का दौरा

मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने बुधवार को मड़वन प्रखंड के फंदा दुनिया टोला और फरकवा सहनी टोला का दौरा कर विद्युत समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगों से मुलाकात की। उन्होंने मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान का निर्देश दिया।

पूर्व मंत्री के साथ मौके पर उपस्थित सहायक विद्युत अभियंता (पश्चिमी) और कनिय विद्युत अभियंता (मड़वन) ने दोनों टोलों की विद्युत स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि 11 केवीए लाइन का तार टूटने से लगातार परेशानी हो रही है। इस पर अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं, फरकवा टोला में केबल के बार-बार जलकर गिरने की समस्या को गंभीरता से लेते हुए वहां 100 केवीए का एक अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने का वादा किया गया। विदित हो कि इन दोनों टोलों के निवासी लंबे समय से विद्युत अव्यवस्था से त्रस्त हैं। कई बार 11 हजार वोल्ट की लाइन टूटने से क्षेत्र में अग्निकांड की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें जान-माल का भी नुकसान हुआ है।

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश महतो, मुनीलाल सहनी, गोनौर सहनी, रघुनाथ सिंह, नवल सिंह, गजेंद्र झा, खिखीर सहनी और शाहिद समेत बड़ी संख्या में स्थानीय विद्युत उपभोक्ता उपस्थित थे।