पूर्व मंत्री ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन
- Post By Admin on Mar 18 2025

मुजफ्फरपुर : जिले के मड़वन प्रखंड के फंदा नुनिया टोला में मंगलवार को आयोजित किसान-मजदूर-युवा संवाद कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों की हक की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ेंगे और हर हाल में उनके अधिकार दिलाएंगे।
इस दौरान मोहम्मदपुर खाजे पंचायत के फंदा, कारगिल टोला, चैनपुर, फरकबा टोला और द्वारिका नाथपुर के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में हो रहे भेदभाव, पेंशन में वृद्धि और वंचित लोगों को पेंशन दिलाने, पगडंडी सड़क को मुख्य सड़क से जोड़ने और झोपड़ियों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवीए लाइन को हटाने जैसी समस्याएं रखीं।
अजीत कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारियों से बात कर आवास योजना का सर्वे तेज कराया जाएगा और मनरेगा में स्थानीय मजदूरों को काम दिलाने की पहल होगी। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से पेंशन की राशि 1500 रुपये करने की मांग दोहराई और गरीबों को ऑनलाइन आवेदन कर पेंशन योजना का लाभ लेने का सुझाव दिया।
पूर्व मंत्री ने कहा कि 11 हजार केवीए लाइन की समस्या को लेकर जल्द ही विभागीय अधिकारियों से बात कर समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
बैठक की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश महतो ने की। मौके पर जयकिशन कुमार चौहान, मो. शमिम, नवल सिंह, शिवजी महतो, गोनऊर सहनी, मुन्नीलाल सहनी, रघुनाथ सिंह, अमोद सहनी, मंटू महतो, उमेश पासवान, राकेश सिंह, पुटू सिंह और जितेश महतो समेत कई लोगों ने संबोधित किया।