पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मजदूरों के संघर्ष में साथ देने का लिया संकल्प

  • Post By Admin on Mar 10 2025
पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मजदूरों के संघर्ष में साथ देने का लिया संकल्प

मुजफ्फरपुर : भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मजदूरों के अधिकारों की जोरदार वकालत की। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के असली नायक श्रमिक हैं और उनके शोषण को हर हाल में रोका जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से श्रमिकों को उनके उचित अधिकार और सुविधाएं देने की मांग की, ताकि वे अपने परिवार के साथ सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।  

सोमवार को कांटी में आयोजित इस सम्मेलन में अजीत कुमार ने कहा कि रैक प्वाइंट पर मजदूरों के लिए विश्राम शेड, पेयजल, शौचालय और स्वास्थ्य सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने इस मुद्दे को रेल मंत्री और अधिकारियों के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया।

संगठन महामंत्री अरुण कुमार पासवान ने कहा कि मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए संघ लगातार संघर्षरत है। उन्होंने सभी श्रमिकों से शीघ्र पंजीकरण कराने की अपील की, ताकि अप्रैल से उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।  

कार्यक्रम के दौरान चंडीगढ़ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिसे सराहते हुए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।  

इस अवसर पर संगठन मंत्री संदीप कुमार, समस्तीपुर मंडल प्रभारी आशुतोष झा, शिव बालक पासवान, रजनीकांत पांडे, किशोर राणा, अदनान खान, ललित राय, अजीत राय, पवन पासवान, कन्हाई झा, रंजीत राय, रविरंजन राय, सुमित कुमार, सूरज कुमार और गोलू कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में मजदूर उपस्थित रहें।