मैट्रिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले आदित्य को पूर्व मंत्री अजीत कुमार का समर्थन, करेंगे मदद
- Post By Admin on Mar 29 2025

मुजफ्फरपुर : मैट्रिक परीक्षा में 462 अंक लाकर समाज का गौरव बढ़ाने वाले आदित्य कुमार पासवान को अब उनके आगे की पढ़ाई के लिए पूर्व मंत्री अजीत कुमार का समर्थन मिला है। कांटी क्षेत्र के मैसाहां दलित बस्ती के रहने वाले आदित्य की इस सफलता से पूरा गांव उत्साहित है।
पूर्व मंत्री अजीत कुमार को जब आदित्य की उपलब्धि के बारे में पता चला, तो वे तुरंत मैसाहां गांव पहुंचे। वहां उन्होंने आदित्य और उनके परिवार से मुलाकात की और ग्रामवासियों के साथ मिलकर माला पहनाकर छात्र का हौसला बढ़ाया।
आर्थिक और नैतिक सहयोग का वादा
अजीत कुमार ने आदित्य को बधाई देते हुए कहा, "यह परिवार मेरे लिए काफी खास है। मैं आदित्य की आगे की पढ़ाई में पूरी मदद करूंगा—चाहे वह आर्थिक सहायता हो या नैतिक समर्थन।" उन्होंने यह भी कहा कि आदित्य की मेहनत और सफलता समाज के लिए प्रेरणा है और इस तरह के मेधावी छात्रों का सहयोग करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
गांव में खुशी की लहर
आदित्य के शानदार प्रदर्शन से न केवल उसका परिवार, बल्कि पूरा गांव गर्व महसूस कर रहा है। स्थानीय लोग इस सफलता को एक सकारात्मक संदेश के रूप में देख रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में और भी बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे ही नाम रोशन करेंगे।