पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने एनटीपीसी के सीईओ से की मुलाकात, मजदूरों की छुट्टी और हाई मास्क लाइट की रखी मांग
- Post By Admin on Mar 28 2025

मुजफ्फरपुर : जिले की स्थानीय समस्याओं को लेकर राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने शुक्रवार को एनटीपीसी (कांटी थर्मल पावर) के सीईओ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने थर्मल पावर में काम करने वाले मजदूरों को प्रति माह दो दिन का अवकाश देने और प्लांट से सटे गांवों में सार्वजनिक स्थलों पर हाई मास्क लाइट लगाने की मांग की।
मजदूरों को अवकाश से वंचित किए जाने पर जताई नाराजगी
पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने एनटीपीसी के सीईओ को अवगत कराया कि पहले यूपीएल कंपनी के तहत काम करने वाले मजदूरों को हर महीने दो दिनों की छुट्टी मिलती थी, लेकिन अब प्रबंधन ने यह सुविधा बंद कर दी है। अब मजदूरों को केवल गजटेड हॉलिडे और रविवार की छुट्टी ही मिल रही है, जिससे वे काफी परेशान और आंदोलित हैं। उन्होंने प्रबंधन से इस नीति पर पुनर्विचार करने की अपील की। इस पर सीईओ ने आश्वासन दिया कि मजदूरों के अवकाश को लेकर प्रबंधन अध्ययन करेगा और एक सप्ताह के भीतर स्थिति स्पष्ट की जाएगी।
थर्मल पावर से सटे गांवों में हाई मास्क लाइट लगाने की मांग
पूर्व मंत्री ने एनटीपीसी के सीएसआर फंड से प्लांट से सटे गांवों में हाई मास्क लाइट लगाने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि कांटी थर्मल पावर के आसपास बिशनपुर सुमेर, कोठियां, बरियारपुर, सिरसिया, नारायण भेरियाही, शेरना, कुशी, रतनपुरा, ढ़ेमहां, अकुरहा, पकड़ी, मधुबन, सरमसपुर, नरसंडा, कपरपुरा, कांटी स्टेशन टोला, किशुनगर, कांटी बाजार और रामपुर सहित कई गांवों में सार्वजनिक स्थलों और दलित-पिछड़ा बस्तियों में हाई मास्क लाइट लगाई जानी चाहिए।
प्रबंधन ने इस मांग पर सहमति जताते हुए कहा कि उपलब्ध राशि के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर इन गांवों में हाई मास्क लाइट लगाने की योजना है और अगले वित्तीय वर्ष में इसे लागू किया जाएगा।
एनटीपीसी प्रबंधन के रुख से संतुष्ट दिखे पूर्व मंत्री
मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में अजीत कुमार ने कहा कि एनटीपीसी के अधिकारियों ने उनकी दोनों मांगों को गंभीरता से सुना है और कार्रवाई का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधन जल्द ठोस कदम नहीं उठाता है, तो मजदूरों के अधिकारों और क्षेत्र के विकास के लिए वे आगे आंदोलन करेंगे ।