पीएम मोदी की सभा को सफल बनाने हेतु पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने चलाया जनसंपर्क अभियान
- Post By Admin on Apr 21 2025

मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रस्तावित जनसभा को सफल बनाने को लेकर भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने सोमवार को मड़वन प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया।
श्री कुमार ने रौतनिया, सलाहपुर, गोरीयारा, मड़वन, कोदरिया बगहींया समेत कई गांवों में बैठक कर लोगों से सभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। उन्होंने हर पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि इस क्षेत्र से बड़ी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के बिहार आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। लोग अपने निजी खर्चे पर मधुबनी पहुंचने को तैयार हैं, यह उत्साह बताता है कि जनता पीएम मोदी की नीतियों पर भरोसा करती है।
जनसंपर्क अभियान में पूर्व सरपंच मनोज सिंह, मोहम्मद शमीम, इंदल शाह, अंकेश कुमार ओझा, अवधेश सिंह, श्रीराम राय, अरुण राय, श्रीकांत, रजनीश कुमार सिंह, वि. रंजन, पैक्स अध्यक्ष अनिल राय, अजय यादव, रंजीत सहनी, कामेश्वर पंडित, संजय पासवान, रोहित कुमार समेत कई स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और समाजसेवी शामिल रहे।
श्री कुमार ने दावा किया कि मधुबनी की सभा ऐतिहासिक होगी और बिहार की राजनीति में एक नया संदेश देगी।