मड़वन प्रखंड में पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने किया जनसंवाद, ग्रामीणों ने उठाई पेयजल व विद्युत समस्याएं
- Post By Admin on May 25 2025

मुजफ्फरपुर : पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार ने रविवार को कांटी विधानसभा क्षेत्र के मड़वन प्रखंड के भटौना धानुक टोला एवं सलाहपुर गांव में किसान-मजदूर युवा जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने विद्युत बिल में गड़बड़ी, बिना सूचना विद्युत लाइनों का काटा जाना, भूगर्भ जलस्तर में गिरावट के कारण पेयजल संकट और सिंचाई सुविधाओं की कमी जैसी समस्याएं उठाईं।
मजदूरों ने मनरेगा योजना में पंचायत स्तर पर काम न मिलने पर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की। पूर्व मंत्री ने मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर उपभोक्ताओं की शिकायतों को संज्ञान में लिया और कहा कि बिना सूचना विद्युत सेवाएं विच्छेद नहीं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही उपभोक्ताओं के लिए विशेष विपत्र कैंप लगाकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
अजीत कुमार ने किसानों को सिंचाई सुविधाओं में सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों से शीघ्र संपर्क करने का निर्देश दिया और कहा कि वे स्वयं जल संकट की समस्या लेकर जिलाधिकारी से मिलेंगे। उन्होंने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के साथ मिलकर प्रत्येक पंचायत में पेयजल संकट की समीक्षा हेतु स्पेशल टास्क फोर्स गठित करने का भी आश्वासन दिया।
जन संवाद कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता जय किशन कुमार चौहान, पप्पू मिश्रा, विनोद शर्मा, अजय राय, राजीव महतो, राजू मंडल, मोहम्मद शमीम सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे, जिन्होंने अपने-अपने सुझाव और विचार साझा किए।