बढ़ते अपराध पर भड़के पूर्व मंत्री अजीत कुमार, बोले - पुलिस की निष्क्रियता से दहशत में जनता

  • Post By Admin on May 21 2025
बढ़ते अपराध पर भड़के पूर्व मंत्री अजीत कुमार, बोले - पुलिस की निष्क्रियता से दहशत में जनता

मुजफ्फरपुर : जिले के कांटी क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में हो रही लूट, हत्या जैसी घटनाएं स्थानीय पुलिस की लापरवाही का प्रत्यक्ष परिणाम हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की निष्क्रियता और उदासीन रवैये के कारण ही अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है, जिससे हर सप्ताह कोई न कोई बड़ी वारदात घट रही है।

पूर्व मंत्री ने शनिवार को कांटी बाजार में दिनदहाड़े एक व्यवसायी से हुई लूट की घटना को बेहद चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाके में, जब लोग खुलेआम बाजार कर रहे थे, उस समय समाजसेवी और व्यवसायी पप्पू गुप्ता के प्रतिष्ठान से करीब 20 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया गया। इस घटना ने न केवल व्यापारियों में, बल्कि आम जनता में भी दहशत और भय का माहौल पैदा कर दिया है।

श्री कुमार ने इस लूटकांड को पुलिस के लिए एक गंभीर चुनौती बताते हुए मांग की कि पुलिस प्रशासन इसे प्राथमिकता के आधार पर ले और अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वह सत्ता-शासन की परवाह किए बिना कांटी की सड़कों पर उतरकर भ्रष्ट पुलिसकर्मियों और अपराधियों के खिलाफ जनआंदोलन छेड़ देंगे।

पूर्व मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि उन्होंने पीड़ित व्यवसायी पप्पू गुप्ता से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी सोमवार को वे पुलिस महानिदेशक (DGP) से मिलेंगे और उन्हें सम्पूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराते हुए अपराधियों के विरुद्ध त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे।

कांटी में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर जनता में गुस्सा बढ़ता जा रहा है और अब यह मामला राजनीतिक तौर पर भी गरमाता दिख रहा है। अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस पर क्या ठोस कदम उठाता है।