कांटी के जर्जर पोखरों के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर पूर्व मंत्री अजीत कुमार सक्रिय
- Post By Admin on Apr 11 2025

मुजफ्फरपुर : कांटी क्षेत्र में बढ़ते जल संकट और सूखते जलस्रोतों को लेकर राज्य के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने गंभीर चिंता जताई है। इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन से भेंट कर कांटी प्रखंड के दो दर्जन से अधिक जर्जर पोखरों के शीघ्र जीर्णोद्धार की मांग की।
पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मंत्री को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि क्षेत्र के अधिकतर पारंपरिक जलस्रोत सूख चुके हैं। तपती गर्मी में जल संकट गहराता जा रहा है। पशु-पक्षियों से लेकर आम लोगों तक को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। यदि समय रहते इन जर्जर पोखरों का जीर्णोद्धार नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में यह संकट और भी भयावह रूप ले सकता है।
ज्ञापन में उन्होंने शुभंकरपुर, बरियारपुर, रेपुरा, वीरपुर स्कूल, बहोरा, कुशी रौतनिया, महरथा-भिमलपुर, द्वारिकानाथपुर, साईन बृजलाल, फंदा बल्ली टोला, चक स्कूल के पास का पोखर, रक्सा बहादुर चौक, मनीफुल कांहा, रक्सा मुनिया टोला और पनापुर करियत स्कूल पोखर जैसे क्षेत्रों का विशेष उल्लेख करते हुए उन्हें प्राथमिकता पर शामिल कर जीर्णोद्धार कराने की मांग की।
श्री कुमार ने बताया कि मंत्री संतोष कुमार सुमन ने उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया है कि ज्ञापन में उल्लिखित सभी पोखरों के लिए शीघ्र डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पूर्व मंत्री की इस पहल से स्थानीय जनता में उम्मीद जगी है कि यदि समय रहते इन पोखरों का पुनरुद्धार हो गया, तो गर्मी में जल संकट से काफी राहत मिल सकती है।