बिहार की कला और सांस्कृतिक धरोहर को सराहने मुजफ्फरपुर पहुंचे विदेशी पर्यटक
- Post By Admin on Feb 25 2025

मुजफ्फरपुर : बिहार की कला और सांस्कृतिक धरोहरें देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक अपनी छाप छोड़ रही हैं। इसी विरासत को देखने और सराहने के लिए न केवल भारत, बल्कि विदेशी पर्यटक भी मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं। यहां के ऐतिहासिक स्थल, विशेष रूप से रामचंद्र शाही संग्रहालय, हमेशा से शोधकर्ताओं और कला प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे हैं।
इसी क्रम में, 25 फरवरी को अहमदाबाद, गुजरात से गुजरात पर्यटन विभाग के राज्य गाइड परिता मोदी और पुरातत्वविद् मिनेष डायानी मुजफ्फरपुर पहुंचे। उनके साथ अमेरिका से आई पर्यटक लेस्ली हेन्स और अन्य साथियों का 'किलकारी' संस्थान में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान समाजसेवी एवं महिला सशक्तिकरण कार्यकर्ता बबली कुमारी, शंभू मोहनजी, ज्योति द्विवेदी, दीपेश आनंद, 'किलकारी' की प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक पूनम कुमारी, सुजनी आर्ट की क्यूरेटर एवं कलाकार संजू देवी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में किलकारी के बच्चों ने अपनी कलाकृतियों का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे विदेशी पर्यटकों ने खूब सराहा। इस दौरान बिहार की पारंपरिक कलाओं और ऐतिहासिक धरोहरों पर विस्तृत चर्चा हुई, जिससे स्थानीय कलाकारों और बच्चों को अपनी कला को नई पहचान देने की प्रेरणा मिली।
बिहार की सांस्कृतिक विरासत और कला को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किए जा रहे ऐसे प्रयास न केवल स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान कर रहे हैं, बल्कि देश-विदेश में बिहार की पहचान को और भी सशक्त बना रहे हैं।