अर्जुन बाबू मेला में उमड़ा आस्था का सैलाब, बनारस की भव्य महाआरती में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

  • Post By Admin on Apr 11 2025
अर्जुन बाबू मेला में उमड़ा आस्था का सैलाब, बनारस की भव्य महाआरती में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

मुजफ्फरपुर : जिले के गरहां हथौड़ी मार्ग स्थित श्री अर्जुन बाबू मेला शुक्रवार को आस्था और भक्ति के रंग में पूरी तरह डूब गया। संध्या 7:30 बजे आयोजित भव्य महाआरती ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति से भर दिया। बनारस की तर्ज पर आयोजित इस आरती में मंत्रोच्चारण, शंखध्वनि और घंटों की गूंज ने पूरे परिसर को भक्तिमय बना दिया। बनारस से आए विद्वान पंडितों और 10 गज महाराज के सान्निध्य में संपन्न इस आरती ने जनमानस को भावविभोर कर दिया।

इस आयोजन में न केवल मुजफ्फरपुर बल्कि आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचे। आरती के दौरान उमड़े श्रद्धालुओं की भीड़ इस आयोजन की लोकप्रियता और लोगों की गहरी आस्था का प्रमाण बनी।

इस खास अवसर पर जिले के कई प्रतिष्ठित जनों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया। पूर्व मंत्री और औराई विधायक रामसूरत राय, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, हरि मोहन चौधरी, प्रखंड प्रमुख साजन पासवान, पूर्व मुखिया भरत राय, रामबाबू राय, सुभाष यादव, श्रीमती सुभद्रा देवी, हंसलाल, राकेश यादव, तारकेश यादव, मिथलेश कुमार, शिवाजी राय, एहसान अहमद, सकलदीप ठाकुर सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने आरती में भाग लिया और श्रद्धा सागर में डुबकी लगाई।

यह भी उल्लेखनीय है कि श्री अर्जुन बाबू मेला में प्रतिदिन संध्या 7:30 बजे इसी प्रकार की महाआरती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भाग लेने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। आज की भव्यता और श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि यह मेला अब केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं बल्कि आस्था और अध्यात्म का एक बड़ा केंद्र बनता जा रहा है।