अग्निशमन दल ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के साथ प्रतिष्ठानों में भी चलाया जागरूकता अभियान
- Post By Admin on Apr 05 2024

मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को जिला अग्निशमन कार्यालय, मुजफ्फरपुर के द्वारा जिले के ग्रामिण एवं शहरी क्षेत्रों के अलावा विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों में अगलगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मॉकड्रिल एवं जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान अग्निशमन दल ने ग्राम दामोदरपुर वार्ड नं0-08, पंचायत दमोदरपुर थाना कांटी, जिला मुजफ्फरपुर, भवानी प्लाई फैक्ट्री, नगर पंचायत सरैया वार्ड नं0-06 जिला मुजफ्फरपुर, ग्राम बंजरिया वार्ड नं0-08 पंचायत जहाँगीरपुर प्रखण्ड मोतीपुर, जिला मुजफ्फरपुर, अंकित फर्नीचर ग्राम दामोदरपुर वार्ड नं0-14, पंचायत दमोदरपुर थाना कांटी, जिला मुजफ्फरपुर, ग्राम सकरी टोला वार्ड नं0-24 नगर परिषद साहेबगंज, जिला मुजफ्फरपुर, ग्राम बगही मलिकाना, वार्ड नं0-05 पंचायत जहाँगीरपुर, ग्राम विषुणपुर पट्टी, वार्ड नं0-12 पंचायत विषुणपुर पट्टी थाना साहेबगंज, मुजफ्फरपुर, ग्राम बेरूआ वार्ड नं0-08 पंचायत बेरूआ, प्रखण्ड सरैया, ग्राम-खासपट्टी, पंचायत बिशनपुर श्रीराम प्रखंड मुरौल वार्ड नं0-07 थाना-मुशहरी, ग्राम-नवादा, पंचायत तरौरी, वार्ड नं0-05 थाना-मुशहरी, ग्राम-बैकटपुर, पंचायत बैकटपुर, वार्ड नं0-14 थाना-मुसहरी, ग्राम-महम्मदपुर बदल पंचायत महम्मदपुर बदल, प्रखंड-सकरा, थाना-सकरा, ग्राम-बड़कागांव, प्रखंड मड़वन, ग्राम-रतवारा पंचायत-रतवारा प्रखंड औराई वार्ड नं0-08 थाना-औराई, ग्राम-जारंग, राजकीय कृत उच्च विद्यालय जारंग ग्राम-गायघाट, थाना-गायघाट, वार्ड नं0-10 जिला मुजफ्फरपुर पर मॉकड्रिल, जन-जागरूकता एवं पम्पलेट का वितरण किया।
अग्नि आपदा के समय सहायोग प्राप्त करने हेतु सम्पर्क नं.-7485805840 / 7485805841 एवं 0621-2247222, 101,112 को प्रचारित किया गया ।