बेटी के बॉयफ्रेंड को फंसाने के लिए पिता ने रची साजिश, सांसद को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
- Post By Admin on Dec 09 2024

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक पिता ने अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड को फंसाने के लिए साजिश रची और रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी दी। यह धमकी सांसद के मोबाइल पर एक मैसेज के रूप में आई थी। जिसमें 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी।
पुलिस ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए कांके थाना क्षेत्र के रहने वाले मिनाजुल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि मिनाजुल ने अपनी बेटी के प्रेमी मोईज को फंसाने के लिए इस पूरी साजिश को अंजाम दिया था। मिनाजुल की बेटी का मोईज नामक लड़के से प्रेम संबंध था, जिससे वह हमेशा नाराज रहता था।
मिनी सिमकार्ड से धमकी भेजी
पुलिस के अनुसार, मिनाजुल ने अपनी बेटी के मोबाइल से एक इश्यू सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए सांसद संजय सेठ को धमकी दी थी। मिनाजुल ने इस धमकी भरे मैसेज के जरिए संजय सेठ से 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी, और उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।
साजिश का खुलासा और गिरफ्तारी
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि मिनाजुल ने मोईज को फंसाने के उद्देश्य से यह साजिश रची थी। मोईज ने मिनाजुल की बेटी को एक मोबाइल और अपने नाम से सिम कार्ड दिया था और यही सिमकार्ड धमकी भरे मैसेज भेजने के लिए इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मिनाजुल को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या मिनाजुल ने इस साजिश को अन्य किसी के साथ मिलकर रचा था।