फार्मर रजिस्ट्री अभियान में तेजी, अंचल कर्मियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण
- Post By Admin on Jan 13 2026
लखीसराय : जिला जनसंपर्क कार्यालय, लखीसराय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिले के सभी अंचलों में फार्मर रजिस्ट्री कार्य से जुड़े पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य फार्मर रजिस्ट्री एवं फार्मर आईडी निर्माण से संबंधित कार्यों में एकरूपता, पारदर्शिता और त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करना रहा। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य विशेष अभियान के रूप में चल रहा है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन व्यक्तियों के नाम से जमाबंदी दर्ज है, उन सभी का फार्मर आईडी अनिवार्य रूप से बनाया जाना है। वहीं जिनके नाम से अभी तक जमाबंदी दर्ज नहीं है, उन्हें शीघ्र जमाबंदी के लिए आवेदन जमा कराने हेतु प्रेरित किया जाए, ताकि वे कृषि से जुड़ी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
जिला पदाधिकारी ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनका फार्मर आईडी बना होगा। जिन किसानों का फार्मर आईडी नहीं रहेगा, वे पीएम किसान निधि के लाभ से वंचित रह जाएंगे। इसे देखते हुए सभी अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी एवं संबंधित कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसानों को फार्मर आईडी बनवाने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान तकनीकी पहलुओं, ऑनलाइन प्रविष्टि प्रक्रिया, दस्तावेजों की जांच, त्रुटि सुधार तथा लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित कर्मियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया और कार्य में गुणवत्ता व समयबद्धता बनाए रखने पर जोर दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह अभियान किसानों के हित से सीधे जुड़ा हुआ है, इसलिए सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी पूरी निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, ताकि जिले का कोई भी पात्र किसान सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।