करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम
- Post By Admin on Aug 27 2025
.jpg)
लखीसराय : जिले के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत सिस्मा गांव में खेत में काम करने गए एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही स्वर्गीय महावीर यादव के 60 वर्षीय पुत्र जगदीश यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जगदीश यादव सुबह अपने घर से धान की फसल को देखने खेत गए थे। इसी दौरान पार्ट-वन के लिए लगाए गए मोटर पंप के खुले तार की चपेट में वे आ गए। करंट लगते ही वह खेत में ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिवार के बीच मातम का माहौल है। मृतक के परिजनों ने बताया कि जगदीश यादव खेती-बारी से ही अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे और घर के एकमात्र सहारा थे। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक किसान के परिवार को मुआवजा दिया जाए और बिजली तारों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।