हेमंत सोरेन की पेशी पर छूट, एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश पर हाईकोर्ट ने दी रोक

  • Post By Admin on Dec 05 2024
हेमंत सोरेन की पेशी पर छूट, एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश पर हाईकोर्ट ने दी रोक

रांची : बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर अंतरिम आदेश देते हुए एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी। जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत ने हेमंत सोरेन को 16 दिसंबर तक पेशी से छूट प्रदान की है।

यह आदेश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के बाद जारी किया गया। जिसमें उन्होंने एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होने से छूट की मांग की थी। हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भी 16 दिसंबर तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

इस आदेश के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आगामी 16 दिसंबर तक कोर्ट में उपस्थित होने से राहत मिली है। यह मामला राजनीतिक और कानूनी दृष्टिकोण से राज्य की प्रमुख चर्चा का विषय बन गया है।