पूर्व सैनिक संघ ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी
- Post By Admin on May 10 2025

मुजफ्फरपुर : जिले के रेवा रोड स्थित एक निजी विवाह भवन में शनिवार को पूर्व सैनिक संघ, भगवानपुर शाखा द्वारा पाकिस्तान हमलों में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता प्रमोद कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने से हुई।
इस अवसर पर बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के उपाध्यक्ष राम प्रवेश सिंह ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा, "पाकिस्तान ने बहुत बड़ी भूल की है। भारतीय सेना उसे मिट्टी में मिलाने की ताकत रखती है और इस बार उसे करारा जवाब मिलेगा।"
सभा को संबोधित करते हुए प्रमोद कुमार सिंह ने कहा, "हम सैनिक थे, हैं और हमेशा रहेंगे। भले ही आज वर्दी नहीं पहनते, लेकिन देश को जब भी हमारी जरूरत होगी, हम पूरी ताकत से खड़े रहेंगे। दुश्मनों को धूल चटाने का जज़्बा हमारे भीतर हमेशा रहेगा।"
इस मौके पर संगठन की एकता और मजबूती पर विशेष बल दिया गया। सर्वसम्मति से संतोष कुमार को भगवानपुर शाखा का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से अभ्युदय कुमार, चंद्र भूषण सिंह, संजय कुमार ठाकुर, आर. पी. सिंह, अवधेश चौधरी, जितेन्द्र कुमार सिंह, संजय कुमार, परेश कुमार, जसवंत कुमार, अजय कुमार मिश्रा, रमेश कुमार निराला, मुन्ना ठाकुर, सुबोध कुमार सिंह, राहुल कुमार, शिव कुमार सहित अनेक पूर्व सैनिक उपस्थित थे।
देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस कार्यक्रम ने पूर्व सैनिकों में एकता और जोश का संचार किया, जो किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए हमेशा तैयार हैं।