घटना को अंजाम देने से पहले ही रातु पुलिस ने अपराधी को दबोचा, लोडेड पिस्टल और चार गोलियां बरामद

  • Post By Admin on Nov 23 2024
घटना को अंजाम देने से पहले ही रातु पुलिस ने अपराधी को दबोचा, लोडेड पिस्टल और चार गोलियां बरामद

रांची : रातु थाना क्षेत्र के तिलता में पुलिस ने एक अपराधी को धर दबोचा। उसके पास से एक लोडेड पिस्टल, चार गोली और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना अंतर्गत छाता गांव निवासी 22 वर्षीय सोनू गुप्ता के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, सोनू गुप्ता किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए रातु क्षेत्र में आया था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से स्थानीय इलाके में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की तत्परता को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अपराधी किस तरह की घटना को अंजाम देने के लिए तिलता क्षेत्र में आया था।