शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता पर जोर : लखीसराय डीएम की निजी विद्यालयों संग समीक्षा बैठक
- Post By Admin on Nov 15 2025
लखीसराय : जिला पदाधिकारी लखीसराय मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में शनिवार को जिले के सभी निजी/गैर-सरकारी विद्यालयों के प्रबंधकों, निदेशकों एवं संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के 183 पंजीकृत एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं और शैक्षणिक व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराई जाए, जहाँ विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम आधारभूत संरचनाएँ एवं सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं। साथ ही, सभी विद्यालयों में नामांकित बच्चों की संख्या का ई-शिक्षाकोष पोर्टल और यू-डायस पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों से मिलान करने का आदेश दिया गया।
बैठक में यह भी स्पष्ट निर्देश दिए गए कि—
-
जिन बच्चों का आधार उपलब्ध नहीं है अथवा आधार निर्माण में कठिनाई हो रही है, उनकी अलग सूची तैयार की जाए।
-
ऐसे बच्चों की पहचान की जाए जो निजी और सरकारी दोनों विद्यालयों में एकसाथ नामांकित पाए जाते हैं।
-
सभी विद्यालय अपनी अद्यतन नामांकन सूची तत्काल शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराएँ।
डीएम ने अधिकारियों को यह भी आदेश दिया कि बिना पंजीकरण के संचालित होने वाले विद्यालयों की पहचान की जाए तथा प्राप्त सभी शिकायतों का शीघ्र एवं प्राथमिकता से निपटारा सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, विद्यालयों से जुड़े लंबित भुगतान को भी जल्द निष्पादित करने का भरोसा दिया गया।
विद्यालय संचालकों ने बैठक में यह मुद्दा उठाया कि कई विद्यालय अन्य संस्थानों द्वारा जारी टी.सी. (ट्रांसफ़र सर्टिफिकेट) स्वीकार नहीं करते। इस पर जिला पदाधिकारी ने इस प्रकार के प्रकरणों की विस्तृत सूची तैयार करने का निर्देश दिया।
इतिहास पढ़ाने वाले विद्यालयों को अपने पाठ्यक्रम में लखीसराय के स्थानीय इतिहास से विद्यार्थियों को अवगत कराने हेतु शिक्षकों को प्रेरित करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में आगामी 03 दिसंबर 2025 को लाली पहाड़ी में आयोजित होने वाले सेमी इंटरनेशनल कार्यक्रम तथा 07–08 दिसंबर को निर्धारित युवा उत्सव में विद्यार्थियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। यह भी स्पष्ट किया गया कि युवा उत्सव की सभी सातों विधाओं में भागीदारी केवल पूर्व-पंजीकरण के आधार पर ही होगी, अतः विद्यालय समय रहते छात्रों को पंजीकरण हेतु प्रोत्साहित करें।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री यदुवंश राम, स्थापना उपसमाहर्ता श्री शशि कुमार, जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा जिले के विभिन्न निजी विद्यालयों के संचालक उपस्थित रहे।