मतगणना को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने पर जोर — डीएम मिथिलेश मिश्र ने की समीक्षा बैठक
- Post By Admin on Nov 10 2025
लखीसराय : बिहार विधानसभा निर्वाचन–2025 की तैयारियों को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में निर्वाचन कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई तथा यह सुनिश्चित करने पर बल दिया गया कि आगामी मतगणना प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, सुव्यवस्थित, पारदर्शी और शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो।
बैठक के दौरान विभिन्न कोषांगों द्वारा मतदान दिवस के अनुभव, चुनौतियाँ और सफलताएँ साझा की गईं। वाहन कोषांग ने बताया कि मतदान दलों की रवानगी और सुरक्षा बलों की आवाजाही के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन चुनौतीपूर्ण रहा, यद्यपि सभी वाहनों को अग्रिम राशि, ईंधन और GPS सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। SWEEP कोषांग ने जानकारी दी कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत छठ पर्व पर गाँव लौटे प्रवासियों को मतदान हेतु प्रेरित करने का अभियान विशेष रूप से प्रभावी रहा।
जिला पदाधिकारी श्री मिश्र ने प्रशिक्षण कोषांग को और सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। अपर समाहर्ता नीरज कुमार ने डिस्पैच सेंटर के आकार में विस्तार का सुझाव दिया, जबकि सामग्री कोषांग ने गुणवत्ता और संख्या संबंधी मुद्दों की पहचान की।
वरीय पदाधिकारी शंभूनाथ ने EVM परिवर्तन संबंधी डेटा को सुरक्षित रखने पर जोर दिया। उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने कहा कि उच्च उपलब्धि के लिए कर्तव्यनिष्ठा और टीम लीडरशिप दोनों आवश्यक हैं।
डीएम ने निर्देश दिया कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, लखीसराय स्थित मतगणना केंद्र पर उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मीडिया कर्मियों के प्रवेश और रिपोर्टिंग के लिए निर्धारित सीमा का पालन अनिवार्य होगा तथा सूचनाएँ केवल मीडिया कोषांग काउंटर से ही जारी की जाएँगी। मतगणना स्थल पर मेडिकल टीम एवं दो एम्बुलेंस 24×7 उपलब्ध रहेंगी, और प्रवेश केवल वैध पहचान पत्र के आधार पर ही संभव होगा।
अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सामूहिक समन्वय और सकारात्मक टीमवर्क से सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।
बैठक में अपर समाहर्ता नीरज कुमार, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री पम्मी रानी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता राहुल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, स्थापना उपसमाहर्ता शशि कुमार सहित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।