लखीसराय में चुनावी सख्ती शुरू: चेकपोस्ट पर वाहनों की हो रही कड़ी जांच
- Post By Admin on Oct 08 2025

लखीसराय : आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लखीसराय जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलेभर में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को सख्त किया गया है।
इसी क्रम में बुधवार को घोंघसा चेकपोस्ट पर जिला परिवहन पदाधिकारी और मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) प्रतीक कुमार के नेतृत्व में वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान जिले में प्रवेश करने वाले और बाहर जाने वाले सभी वाहनों की बारीकी से तलाशी ली गई।
एमवीआई प्रतीक कुमार ने बताया कि यह अभियान जिलाधिकारी के विशेष निर्देश पर चलाया जा रहा है। जांच का मुख्य उद्देश्य चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों — जैसे प्रतिबंधित सामग्रियों, अवैध शराब, हथियारों या बड़ी मात्रा में नकदी के परिवहन — पर रोक लगाना है।
उन्होंने कहा कि आचार संहिता के पालन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्त है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है। प्रशासन की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी तंत्र को और अधिक सुदृढ़ किया गया है।
जांच अभियान आगामी चुनाव तक निरंतर जारी रहेगा।