लखीसराय में चुनावी तैयारी पूरी, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी कोषांगों की समीक्षा बैठक

  • Post By Admin on Oct 08 2025
लखीसराय में चुनावी तैयारी पूरी, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी कोषांगों की समीक्षा बैठक

लखीसराय : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लखीसराय जिले में निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी और EROs ने हिस्सा लिया। जिला पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान मीडिया कोषांग को प्रिंट और सोशल मीडिया पर निगरानी रखते हुए निर्वाचन संबंधी जानकारी प्रभावी रूप से प्रसारित करने का निर्देश दिया गया। सी-विजिल के तहत प्राप्त शिकायतों का त्वरित निपटारा और आदर्श आचार संहिता उल्लंघनों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए नोडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

फोटोग्राफ और वीडियोग्राफी कोषांग को मतदान केंद्रों पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली रिकॉर्डिंग और समयबद्ध रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया गया। कार्मिक कोषांग को मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण, तैनाती और कल्याण संबंधी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के साथ सभी कर्मियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से परिचित कराने के निर्देश दिए गए।

सुरक्षा और निगरानी के लिए चेकपोस्ट पर रजिस्टर मेंटेन करने, कर्मियों को सतर्क रहने तथा मतदान केंद्रों पर बिजली, स्वच्छ पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों को आपसी समन्वय बनाए रखने और समयबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि लखीसराय में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।