निर्वाचन आयोग ने जारी की गाइडलाइन
- Post By Admin on Nov 12 2024

राँची : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने कुछ महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी की हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे मतदान केंद्र पर अपनी मतदाता पर्ची लेकर जाएं। यदि किसी को मतदाता पर्ची नहीं मिली है तो वे बीएलओ या वालेंटियर से संपर्क कर टोकन प्राप्त कर सकते हैं जिससे मतदान में कोई परेशानी नहीं होगी।
उन्होंने यह भी बताया कि अगर वोटर आईडी कार्ड नहीं है, तो 12 अन्य प्रकार के पहचान दस्तावेजों से मतदाता की पहचान कर मतदान किया जा सकता है। इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, सरकारी पहचान पत्र, बैंक पासबुक, स्मार्ट कार्ड आदि शामिल हैं।
इसके अलावा, उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र के पास प्रत्याशियों द्वारा कैम्प लगाने के लिए पूर्वानुमति लेना अनिवार्य होगा और यह कैम्प मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर होना चाहिए। धार्मिक स्थल और अतिक्रमित क्षेत्रों में कैम्प लगाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही, कैम्प में किसी भी पार्टी के झंडे, पोस्टर, बैनर या फोटो लगाने पर पाबंदी रहेगी। निर्वाचन आयोग के सभी नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।