एक प्रयास मंच ने स्लम बस्ती के बच्चों के साथ खेली होली, बांटे रंग-गुलाल व पिचकारी
- Post By Admin on Mar 12 2025
.jpg)
मुजफ्फरपुर : होली के रंगों से सराबोर माहौल में बुधवार को एक प्रयास मंच द्वारा जिले के सिकंदरपुर मुक्तिधाम श्मशान घाट स्थित स्लम बस्ती में ‘होली के रंग, बच्चों के संग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच रंग, गुलाल, अबीर और पिचकारी वितरित की गई, जिससे बस्ती के बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ होली का आनंद लिया।
मंच के संस्थापक संजय रजक ने बताया कि उनका संगठन स्लम बस्तियों में शिक्षा जागरूकता के साथ-साथ पर्व-त्योहारों पर भी विशेष कार्यक्रम आयोजित करता है, ताकि जरूरतमंद बच्चों को भी त्योहारों की खुशी मिल सके। उन्होंने कहा, “हर बच्चे को त्योहार मनाने का अधिकार है और हमारा प्रयास है कि ये खुशी हर जरूरतमंद बच्चे तक पहुंचे।”
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई और ‘होली खेले रघुवीरा अवध मे’ जैसे लोकगीत गाकर उत्सव को और भी रंगीन बना दिया। बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी और पिचकारी व रंग पाकर वे बेहद उत्साहित नजर आए।
संजय रजक ने समाज के लोगों से अपील की कि वे भी अपने आसपास के गरीब और जरूरतमंद बच्चों के बीच सहयोग करें, ताकि हर बच्चा खुशी से त्योहार मना सके।
कार्यक्रम में निशांत, राजा, शौखी लाल मंडल, सीता देवी, रोहन मल्लिक, आकाश सहनी, अजय, सूरज, दीपक सहित कई लोग उपस्थित रहे और बच्चों के साथ होली खेलकर इस पर्व को खास बनाया। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजन जारी रखने का संकल्प लिया।