ईडी की छापेमारी में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे और अन्य सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर कार्रवाई

  • Post By Admin on Oct 29 2024
ईडी की छापेमारी में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे और अन्य सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर कार्रवाई

राँची : राजधानी राँची में आज आर्थिक अपराध जांच निदेशालय (ईडी) ने कई बड़े अधिकारियों के आवासों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई शराब घोटाले से संबंधित एक मामले के तहत की गई। छापेमारी में झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे और आबकारी विभाग के पूर्व सचिव गंजेद्र सिंह समेत अन्य सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मामले में विनय चौबे के खिलाफ पहले से ही प्राथमिकी दर्ज है। ईडी ने इसी आधार पर यह छापेमारी की है। छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने विनय चौबे और संयुक्त सचिव गंजेद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

छापेमारी के दौरान अधिकारियों को क्या मिला, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। ईडी की कार्रवाई ने अधिकारियों के बीच हलचल मचा दी है, और इससे जुड़ी आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।