मंहगाई की मार झेल रहे ई-रिक्शा चालकों ने उठाई किराया बढ़ाने की मांग
- Post By Admin on Feb 27 2024

लखीसराय : मंगलवार को शहर की हृदय स्थली केआरके मैदान में सैंकड़ों की संख्या में एकजुट हुए ई-रिक्शा चालकों ने संघ बना लिया। जिसकी पहली बैठक रामगोपाल ड्रोलिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय असंगठित मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजू यादव मौजूद रहें।
मौके पर ई-रिक्शा चालक संघ कमिटी का विस्तार किया गया। संगठन के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार, महासचिव रामगोपाल ड्रोलिया, उपाध्यक्ष संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार, संरक्षक राजू यादव झाझा, उप सचिव सुरेश कुमार, उपाध्यक्ष अनिल कुमार साव, संरक्षक श्रवण कुमार एवं गौतम कुमार, कार्यकारिणी सदस्य अरूण कुमार, वरूण मंडल, मुकेश कुमार, महेश साव, मन्नू दास, लक्ष्मी कुमार, सुमित कुमार, अजय कुमार, जितेन्द्र कुमार, धर्मेंन्द्र कुमार शामिल किए गए। बैठक में आम सहमति से बढ़ती हुई मंहगाई को देखते हुए किराया बढ़ोतरी करने की मांग जिलाधिकारी से करने हेतु लिखित आवेदन प्रतिनिधी मंडल के माध्यम से सौंपने की बात हुई। जिसका प्रतिवेदन एसपी और एसडीओ को भी सौंपने का निर्णय लिया गया।