पोषण पखवाड़ा के तहत पोषण जागरूकता रथ रवाना
- Post By Admin on Mar 09 2024
.jpg)
लखीसराय : शनिवार को जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम के तहत पोषण मेला आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी रजनीकान्त ने किया। इस दौरान कुपोषण दूर भगाने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही लाभुकों के साथ मिलकर जागरूकता रैली निकाली गई।
पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) द्वारा पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पोषण मेला में अलग-अलग विभिन्न प्रकार के अनाजों का स्टॉल लगाकर पोषण के महत्व और उसके फायदे से अवगत कराया गया। सीडीपीओ ममता ने बताया कि पोषण पखवाड़े में पोषण संबंधित गतिविधियों में पुरुषों को शामिल करने पर जोर दिया गया है। महिलाओं के साथ पुरुषों की भागीदारी से पोषण में सुधार संभव है। आहार में विविधता से बेहतर पोषण मिलता है। यदि पुरुष इसके प्रति गंभीर हो जाएं तब उनके परिवारों से कुपोषण का आसानी से सफाया हो सकेगा। उन्होंने कहा कि "पोषण भी पढ़ाई भी" के थीम से पोषण के साथ प्रारंभिक बाल अवस्था देखभाल एवं शिक्षा के तहत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के विकास एवं स्कूल जाने से पहले की तैयारी करने हेतु लोगों को जागरूक करना है। समुदाय के पोषण के प्रति जागरूक करने हेतु पारंपरिक और स्थानीय आहार को विधिवत अपनाने हेतु जागरूक करना उद्देश्य है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर करने एवं शिशु एवं बच्चों के आहार संबंधित व्यवहार का अभ्यास करने हेतु जागरूक करना मकसद है।