डुमरी विधायक जयराम महतो ने शपथ के बाद मुख्यमंत्री से लिया आशीर्वाद

  • Post By Admin on Dec 09 2024
डुमरी विधायक जयराम महतो ने शपथ के बाद मुख्यमंत्री से लिया आशीर्वाद

रांची : झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है। छठी विधानसभा सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने सदन की कार्यवाही की शुरुआत करते हुए सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई। इस दौरान डुमरी विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक जयराम महतो ने अपनी क्षेत्रीय भाषा में शपथ ली।

शपथ ग्रहण के बाद जयराम महतो ने परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक मथुरा महतो और मंत्री दीपिका पांडेय के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। यह दृश्य विधानसभा में एक भावुक पल बन गया और इससे सियासी रिश्तों की गर्माहट भी दिखी।

जयराम महतो की यह शपथ और आशीर्वाद ग्रहण की प्रक्रिया विधानसभा के पहले दिन की एक प्रमुख घटना बनी, जिसमें सदन की कार्यवाही के साथ-साथ राज्य की राजनीति में भी नए बदलावों की झलक मिली।

विधानसभा के इस सत्र में विभिन्न राजनीतिक और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और खासकर राज्य के विकास कार्यों को लेकर विधायकों की ओर से महत्वपूर्ण पहल किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।