भारी बारिश से दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा यमुना का जलस्तर, घरों और खेतों में घुसा पानी

  • Post By Admin on Aug 29 2025
भारी बारिश से दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा यमुना का जलस्तर, घरों और खेतों में घुसा पानी

नोएडा : दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को झमाझम बारिश ने उमस से राहत दी, लेकिन इसके साथ ही जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई। यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे तटवर्ती क्षेत्रों में पानी फैल गया है। लगातार हो रही बारिश और हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण खेत, फार्म हाउस और कई घरों में पानी भर गया है, जिससे लोग मजबूरी में सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।

स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में अलर्ट जारी किया है और तटवर्ती गांवों के लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। कई परिवार अस्थाई झुग्गियों और सड़कों पर टेंट बनाकर रहने को मजबूर हैं। यह इस महीने यमुना का जलस्तर बढ़ने की दूसरी घटना है; इससे पहले भारी बारिश और बैराज से छोड़े गए पानी के कारण नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका था।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले एक हफ्ते तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। विभाग की वेबसाइट पर जारी बुलेटिन में 29 अगस्त से 3 सितंबर तक लगातार बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारों का अनुमान जताया गया है। 29 और 30 अगस्त को गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है, जबकि 31 अगस्त और 1 सितंबर को मध्यम बारिश की आशंका है। 2 और 3 सितंबर को फिर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

बारिश और बढ़ते जलस्तर से निचले इलाकों में जलभराव गंभीर हो रहा है। किसानों की फसलें डूब रही हैं और पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी उन परिवारों को हो रही है जिनके घर नदी किनारे बने हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने राहत शिविर लगाए हैं, लेकिन लगातार बारिश और पानी बढ़ने से दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं।

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यदि बारिश का सिलसिला जारी रहा तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।