खूंखार सियार ने चबा डाली ग्रामीण की उंगली, लाठी-भाला लेकर पहरा दे रहे लोग

  • Post By Admin on Sep 13 2024
खूंखार सियार ने चबा डाली ग्रामीण की उंगली, लाठी-भाला लेकर पहरा दे रहे लोग

मुजफ्फरपुर : जिले के मनियारी नगर पंचायत के माधोपुर सुस्ता के विशुनपुर गिद्धा, चकभीखी और सीवन पट्टी क्षेत्रों में बीते मंगलवार को स्थानीय लोगों ने एक खूंखार सियार को मार गिराया था। लेकिन सियार का आतंक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। विभिन्न झाड़ियों में सियार को रात के समय देखा जा रहा है, जिससे नगरवासी डरे और सहमे हुए हैं। 

जख्मी पीड़ितों का कहना है कि सियार अभी भी कहीं छिपा हुआ है, जो विभाग और लोगों की पहुंच से बाहर है। रात को सियार के दिखने की सूचना मिलते ही ग्रामीण लाठी-भाला लेकर उसे खदेड़ने की कोशिश करते हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक हैं।

चकभीखी निवासी किशुनदेव पासवान ने अपनी एक अंगुली सियार के हमले में खो दी है। परिजनों के अनुसार, शौच के दौरान सियार ने किशुनदेव पर हमला किया। इलाज के लिए धन की कमी के कारण वे अस्पताल नहीं जा सके और घर पर ही इलाज कराते रहे, जिससे संक्रमण बढ़ गया। बाद में ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर किशुनदेव को अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसकी एक अंगुली काट दी। अब ग्रामवासियों को सियार के हमलों से बचाने के लिए सभी बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

वन्य विभाग के एनिमल हैंडलर शशि शेखर ने बताया कि उनकी टीम लगातार कैंप कर रही है और सियार को पकड़ने के लिए सर्च अभियान जारी है। मुशहरी और कुढनी प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक गांवों में सियार से लोगों में दहशत है।

कुढ़नी के चैनपुर वाजिद पंचायत में एक मासूम पर भी सियार ने हमला किया था। लोग रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं। पुरशोत्मपुर गांव में एक आदमखोर सियार को मार गिराया गया था, जिसने करीब 20 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया था। वन विभाग ने कई जगह पिंजड़े लगाए हैं, लेकिन सियार इनमें फंस नहीं रहा है।