बनारस में सम्मानित होकर लौटे डॉ. संजय पंकज का शहर में हुआ भव्य अभिनंदन
- Post By Admin on Apr 07 2025

मुजफ्फरपुर : बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में जयशंकर प्रसाद सम्मान से सम्मानित होने के बाद प्रसिद्ध कवि डॉ. संजय पंकज का शहर में भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। रोटरी क्लब ऑफ आम्रपाली, मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में यह आयोजन प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी के आध्यात्मिक सभागार में सम्पन्न हुआ, जिसमें शहर के अनेक बुद्धिजीवियों और साहित्यप्रेमियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बी.एल. सिंघानिया ने अपने संबोधन में कहा, “डॉ. संजय पंकज का बनारस जैसे सांस्कृतिक नगरी में सम्मानित होना हम सभी मुजफ्फरपुरवासियों के लिए गर्व की बात है। यह सम्मान न केवल एक व्यक्ति का है, बल्कि पूरे शहर की साहित्यिक चेतना का सम्मान है।” वहीं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. एच.एन. भारद्वाज ने कहा, “आज ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो हम सब भी उनके साथ सम्मानित हो रहे हैं। बीएचयू जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से सम्मान मिलना निश्चित रूप से एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।”
इस अवसर पर डॉ. नवीन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रमेश केजरीवाल, नवीन त्रिवेदी, दिलीप कुमार, श्रीमती पल्लवी, राजकपूर, मृदुलकांत, रवि कहनानी समेत कई गणमान्य नागरिकों ने डॉ. संजय पंकज के व्यक्तित्व और कृतित्व की भूरि-भूरि सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल साहित्यिक भविष्य की कामना की। कवि डॉ. विजयशंकर मिश्र ने कहा, “जब किसी को अपने शहर से बाहर जाकर प्रशंसा और प्रतिष्ठा मिलती है, तो वह उसकी साहित्यिक साधना का प्रतिफल होता है। डॉ. पंकज साहित्य को जीवन का संकल्प बना चुके हैं, ऐसे में समाज और संस्थाओं का दायित्व है कि उनका मनोबल और बढ़ाया जाए।” उन्होंने रोटरी क्लब के इस पहल की विशेष सराहना की।
समारोह के अंत में डॉ. संजय पंकज ने उपस्थित सभी अतिथियों और आयोजकों के प्रति आभार जताते हुए कहा, “यह सम्मान मेरा नहीं, आप सभी का है। आपका स्नेह और विश्वास ही मेरी रचनात्मक ऊर्जा का मूल स्रोत है।” कार्यक्रम का संचालन श्री एच.एल. गुप्ता ने कुशलता से किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्री संजीत शरण ने किया।
साहित्यिक सम्मान के इस क्षण को शहर ने न केवल सराहा, बल्कि डॉ. संजय पंकज को अपनी सामूहिक पहचान का प्रतीक मानते हुए उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुँचने की शुभकामनाएं दीं।