डोम समाज ने धूमधाम से मनाई बाबा साहेब की जयंती, हजारों की संख्या में निकाली भव्य शोभा यात्रा
- Post By Admin on Apr 15 2025

पटना : बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर राजधानी पटना में भारतीय डोम अधिकार मोर्चा के बैनर तले डोम समाज के हजारों लोगों ने भव्य शोभा यात्रा निकालकर जन्मोत्सव को गरिमामयी रूप से मनाया। यह शोभा यात्रा हरिजन कॉलोनी काठपुल मंदिर से प्रारंभ होकर आर ब्लॉक, इनकम टैक्स चौराहा होते हुए दरोगा राय पथ स्थित अंबेडकर शोध संस्थान तक पहुँची, जहाँ उपस्थित जनसमुदाय ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस शोभा यात्रा में पटना एवं आसपास के क्षेत्रो से बड़ी संख्या में डोम समाज के युवा, महिलाएं, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समाजसेवी शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक एकता, अधिकार जागरूकता और ऐतिहासिक योगदान को स्मरण करते हुए किया गया।
इस अवसर पर भारतीय डोम अधिकार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मल्लिक ने कहा, “भारत की आज़ादी में डोम समाज के पूर्वजों ने अभूतपूर्व योगदान दिया, लेकिन आज भी हमारा समाज घर, ज़मीन, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। यह सरकारों की उपेक्षात्मक मानसिकता को दर्शाता है। अब हम पूरे भारत में संघर्ष तेज़ करेंगे और अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए एकजुट होकर लड़ेंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि आज तक किसी भी राजनीतिक दल ने डोम समाज के किसी व्यक्ति को न तो लोकसभा, न विधानसभा और न ही विधान परिषद में प्रतिनिधित्व दिया है, जो एक गहरी विडंबना है।
सभा में अनिल बाबा (पूर्व वार्ड 27 प्रत्याशी), नीरज उर्फ पचचू, सुरेश उर्फ धन्नू, अमरजीत बस्फोर, अरुण कुमार, राहुल मलिक, गोविंद कुमार, पंकज कुमार, मिंटू मलिक, विकास कुमार, अभिमन्यु आदि कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित करते हुए समाज के प्रति हो रहे अन्याय और उपेक्षा की कड़ी आलोचना की।
कार्यक्रम में लालू मल्लिक, बबलू मल्लिक समेत अन्य कई लोगों की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। आयोजन के अंत में पटना पुलिस प्रशासन और मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
इस आयोजन ने डोम समाज की एकजुटता, चेतना और संघर्ष की भावना को एक नई ऊर्जा प्रदान की है, जो आने वाले समय में समाज के अधिकारों की लड़ाई को नया आयाम देगा।