15वीं वित्त आयोग के हेल्थ सेक्टर ग्रांट्स संबंधित बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Jul 27 2023
15वीं वित्त आयोग के हेल्थ सेक्टर ग्रांट्स संबंधित बैठक आयोजित

लखीसराय: आज दिनांक 27 जुलाई, 2023 श्री अमरेन्द्र कुमार (भा०प्र०से०), जिला पदाधिकारी, लखीसराय की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे से उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में 15वीं वित्त आयोग के Health Sector Grants के उपयोग एवं निगरानी हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति, लखीसराय द्वारा बताया गया कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के पत्रांक 4082 दिनांक 27/09/2021 के आलोक में 15वीं वित्त आयोग के Health Sector Grants के उपयोग एवं निगरानी हेतु जिला स्तर पर कमिटि गठित किया गया है। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के पत्रांक 15(2)FC-XV/FCD/2020-25 दिनांक 16/07/2021 के आलोक में विभागीय राज्यादेश संख्या 33(रा०) दिनांक 24 दिसंबर, 2021 द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए भारत सरकार से प्राप्त होने वाली Health Sector Grants की राशि के संबंध में दिशा-निर्देश संसूचित है। जिसके अंतर्गत 15वें वित्त आयोग के अनुशंसा के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए भारत सरकार से प्राप्त होने वाली Health Sector Grant की राशि से योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में दिनांक 20.07.2023 को आहुत राज्य स्तरीय समिति की बैठक में जिला स्वास्थ्य कार्य योजना तैयार करने हेतु निदेशित किया गया है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति लखीसराय द्वारा 15वीं वित्त आयोग के Health Sector Grants के सभी मद के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। जिसमें आधारभुत संरचना में PHC एवं CHC का निर्माण, डायग्नोस्टिक्स सेंटर का निर्माण, BPHU का निर्माण, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हेतु Reccuring Expence हेतु बजट, शहरी क्षेत्र में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण आदि हेतु बजट प्रारूप में शामिल किया गया है। उनके द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य उपकेन्द्र को मरम्मति, रंग-रोगन एवं सामाग्री की उपलब्धता हेतु प्रति केंद्र 07 (सात) लाख का बजट निर्धारित है। जिसके लिए लखीसराय जिला अंतर्गत कुल 03 केन्द्रों यथा – स्वास्थ्य उपकेन्द्र अमहरा, लखीसराय, स्वास्थ्य उपकेन्द्र मानिकपुर, सूर्यगढ़ा एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र बिल्लो, रामगढ चौक को चिन्हित करते हुए बजट प्रारूप तैयार किया गया है। जिस पर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से जिला स्वास्थ्य कार्य योजना को अनुमोदित किया गया।

बैठक में जिला पंचायतीराज पदाधिकारी लखीसराय, सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद लखीसराय, बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा, श्रीमति पिंकी देवी-मुखिया ग्राम पंचायत राज महेशलेटा, जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि, श्रीमति खुशबू देवी, प्रमुख, सूर्यगढ़ा ने भाग लिया।