नशा-मुक्ति दिवस कार्यक्रमों की तैयारियों पर जिला पदाधिकारी की समीक्षा बैठक 

  • Post By Admin on Nov 22 2025
नशा-मुक्ति दिवस कार्यक्रमों की तैयारियों पर जिला पदाधिकारी की समीक्षा बैठक 

लखीसराय : नशा-मुक्ति दिवस (26 नवम्बर 2025) के अवसर पर जिले भर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा हेतु जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नशा-मुक्त समाज के निर्माण के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि नशामुक्ति का संदेश विद्यालय स्तर तक सशक्त रूप से पहुँचे। इसके लिए सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की सहभागिता के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी। बच्चे “नशा छोड़ो–जीवन संवारो” तथा “शराब से दूरी ही जीवन की पूरी सुरक्षा” जैसे नारों के माध्यम से स्थानीय समुदाय को जागरूक करेंगे।

विद्यालयों में निबंध लेखन, चित्रकला, एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा, जिनके माध्यम से बच्चों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहन देते हुए नशा-उन्मूलन, स्वास्थ्य सुरक्षा और सामाजिक जागरूकता का संदेश समाज तक पहुँचाया जाएगा।

बैठक में मध निषेध अभियान से जुड़े प्रभावी स्लोगन और घोषणाओं को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया। नशा-मुक्ति दिवस के अवसर पर सभी प्रतिभागियों और अधिकारियों द्वारा “शराब न पीने एवं दूसरों को भी न पीने देने” की सामूहिक शपथ भी दिलाई जाएगी।

जिला पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस अभियान को सामाजिक आंदोलन का रूप देने के लिए आँगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और अन्य सभी संबंधित इकाइयों का सक्रिय सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जिले में नशा-मुक्ति दिवस को प्रभावी और सफल रूप से मनाया जाएगा, ताकि समाज में नशा-मुक्त जीवनशैली को बढ़ावा मिले और युवाओं तक सकारात्मक संदेश पहुँच सके।

बैठक में अधीक्षक मद्य निषेध विभा कुमारी, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) अजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) वंदना पाण्डेय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका अनीता कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।