अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा

  • Post By Admin on Jun 26 2023
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा

कैमूर : सोमवार दिनांक 26 जून, 2023 को जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

समीक्षा के क्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक ऋण योजना अंतर्गत वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 अंतर्गत कुल लक्ष्य 506 के विरुद्ध 356 लाभुकों का दस्तावेजीकरण करते हुए विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है और शेष बचे लाभुकों को लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा शेष बचे लाभुकों को नियमानुसार शीघ्र लाभ देने हेतु आवश्यक कार्यवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 22-23 में कुल 351 छात्राओं के विरुद्ध 345 छात्राओं को 51 लाख 75 हजार रुपए की राशि का वितरण किया जा चुका है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस योजना अंतर्गत इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्रा को ₹15000 एकमुश्त की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे खाते में अंतरित की जाती है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा शेष बचे छात्रा को लाभ देने हेतु आवश्यक कार्यवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला अंतर्गत संचालित अल्पसंख्यक बालक छात्रावास के बारे में पूछते हुए छात्रावास में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने, पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने इत्यादि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2008-09 से 2012-13 तक अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की राशि का मूल अभिश्रव एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर पर लंबित है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर लंबित राशि का मूल अभिश्रव एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे।