बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

  • Post By Admin on Sep 22 2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

लखीसराय : आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के सफल, निष्पक्ष और पारदर्शी संचालन को लेकर जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी और वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में प्रमुख रूप से निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई:

  • कार्मिक कोषांग ने अब तक प्रविष्ट कर्मियों के डेटा की जानकारी दी। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्वाचन में लगने वाले कुल कर्मियों का आकलन कर निकटवर्ती जिलों से आवश्यक कर्मियों की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की जाए।

  • वाहन कोषांग को निर्वाचन कार्य के लिए आवश्यकतानुसार वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

  • प्रशिक्षण कोषांग को मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनरों की नियुक्ति, प्रशिक्षण स्थल चयन, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और समय-सारिणी तय करने के निर्देश दिए गए।

  • SVEEP कोषांग को मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने, विशेष रूप से पिछले चुनाव में कम मतदान वाले केंद्रों पर फोकस करने का निर्देश दिया गया।

  • एएमएफ कोषांग को मतदान केंद्रों पर चारदीवारी, पहुंच पथ, चापाकल, बिजली, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं के साथ संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने सभी कोषांगों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध तरीके से तैयारियां पूरी करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने का निर्देश दिया। सभी नोडल पदाधिकारियों ने अपने-अपने कोषांग की प्रगति और आगामी योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की।

बैठक में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, बंदोबस्त पदाधिकारी मुस्तकीम, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभूनाथ, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणी, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पम्मी रानी, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस श्रीमती वंदना पांडे सहित अन्य सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।