526 बीपीएससी शिक्षक अभ्यर्थियों को जिलाधिकारी ने सौंपा नियुक्ति पत्र

  • Post By Admin on Mar 09 2025
526 बीपीएससी शिक्षक अभ्यर्थियों को जिलाधिकारी ने सौंपा नियुक्ति पत्र

लखीसराय : जिला मुख्यालय के नया बाजार स्थित टाउन हॉल में रविवार को राज्य सरकार के निर्देश के तहत 526 बीपीएससी शिक्षक अभ्यर्थियों को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने जानकारी दी कि यह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह तीसरे चरण की बहाली में चयनित शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया था।

समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि बीपीएससी से चयनित होना गर्व की बात है, लेकिन इसके साथ-साथ संस्था की गरिमा को बनाए रखना भी एक बड़ा दायित्व है। उन्होंने कहा, “आपने अपनी योग्यता प्रमाणित कर दी है, अब आपको अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से काम करना होगा। शिक्षकों का कार्य सिर्फ बच्चों को पढ़ाना ही नहीं, बल्कि उन्हें एक दीक्षित भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए प्रेरित करना है।”

उन्होंने यह भी कहा कि 70 साल बाद भी यदि हम शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिक सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो यह हमारे समाज के लिए एक बड़ा चुनौती है। शिक्षकों का काम सिर्फ बच्चों को पढ़ाना नहीं, बल्कि उन्हें एक बेहतर नागरिक बनाने के लिए मार्गदर्शन करना भी है।

डीएम ने यह भी कहा कि “शिक्षकों के प्रति समाज में जो नजरिया है, उसे बदलने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग और शिक्षकों दोनों की है। शिक्षा प्रणाली को मजबूत बनाना तभी संभव होगा जब हम समाज में शिक्षक के महत्व को समझें और इस दिशा में प्रयास करें।” कभी किसी बच्चे से दुर्व्यवहार न किया जाए और शिक्षकों को हमेशा अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाना होगा। कार्यक्रम के दौरान, डीएम मिथिलेश मिश्र ने उन बच्चों के समूह को 5 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की, जिन्होंने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, स्थापना डीपीओ संजय कुमार, जिला परिषद के अध्यक्ष अंशु कुमारी, नगर परिषद के अध्यक्ष अरविंद पासवान सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति रही।