हिंदी भाषा के अत्याधिक प्रयोग को लेकर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

  • Post By Admin on Sep 14 2024
हिंदी भाषा के अत्याधिक प्रयोग को लेकर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में 14 सितंबर को समाहरणालय सभागार में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं और हिंदी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने तथा मातृभाषा हिंदी को प्रोत्साहित करने के लिए शपथ दिलाई।

इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता (राजस्व) संजीव कुमार, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) सुधीर कुमार सिन्हा, जिला नजारत पदाधिकारी रविशंकर शर्मा, विशेष कार्य पदाधिकारी विनीत कुमार, कोषागार पदाधिकारी वैशुर रहमान अंसारी समेत समाहरणालय के अन्य अधिकारी और कर्मी भी उपस्थित थे।