जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक
- Post By Admin on Dec 30 2025
लखीसराय : जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को सदर अस्पताल, लखीसराय में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करना और पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का आकलन करना था।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने पिछली बैठकों में दिए गए बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने पाया कि अधिकांश बिंदुओं पर सफलतापूर्वक कार्य किया गया है और इस प्रगति पर संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की। शेष लंबित कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के लिए उन्होंने स्पष्ट दिशा-निर्देश भी दिए।
बैठक में ऑक्सीजन प्लांट और पीआईसीयू (PICU) से जुड़े मुद्दों पर भी विशेष चर्चा हुई। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऑक्सीजन प्लांट से संबंधित कार्य 30 दिनों के भीतर प्राथमिकता के साथ पूरे किए जाएं, ताकि गंभीर रोगियों को समय पर बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।
सदर अस्पताल के वाइटल काउंटर पर भीड़ की समस्या पर ध्यान देते हुए जिला पदाधिकारी ने इसे नियंत्रित करने और आवश्यकता पड़ने पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए, ताकि रोगियों को सुविधाजनक सेवा मिल सके और अव्यवस्था न उत्पन्न हो।
इसके अलावा, रोगी कल्याण समिति के कार्यालय के निर्माण/स्थापना में प्रगति की समीक्षा की गई और इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सफाई कर्मियों की संख्या, विवरण और उपस्थिति से संबंधित जानकारी मांगी गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि सदर अस्पताल में रोगियों को बेहतर, स्वच्छ और सुव्यवस्थित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करें।
बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर उमेश प्रसाद, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु नारायण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।