जन्म-मृत्यु पंजीकरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
- Post By Admin on Jan 12 2026
लखीसराय : जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय, लखीसराय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रीकरण से संबंधित सांख्यिकी पदाधिकारियों और कर्मियों के क्षमता वर्धन हेतु एकदिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रीकरण प्रणाली को सुदृढ़ करना, कानूनी प्रावधानों की जानकारी प्रदान करना और पंजीकरण प्रक्रिया को समयबद्ध, सटीक एवं पारदर्शी बनाना था। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रेशन अधिनियम, 1969, संशोधन अधिनियम 2023 तथा बिहार राज्य में लागू नियमावली 2025 के प्रमुख प्रावधानों से अवगत कराया गया।
जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने कहा कि जन्म एवं मृत्यु का शत-प्रतिशत पंजीकरण न केवल नागरिकों के अधिकारों से जुड़ा है, बल्कि शासन की योजनाओं और नीति निर्धारण के लिए आधारभूत आंकड़े भी उपलब्ध कराता है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि पंजीकरण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और सभी प्रविष्टियां समय पर ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज की जाएं।
प्रशिक्षण सत्र में स्वास्थ्य संस्थानों, नगर निकायों और ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत रजिस्ट्रार और सहायक रजिस्ट्रारों की भूमिका, दायित्व, रिपोर्टिंग प्रणाली, त्रुटि सुधार प्रक्रिया और डिजिटल रजिस्ट्रेशन प्रणाली पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, स्थापना उप समाहर्ता श्री शशि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मुकुल पंकज मणि, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राम विनोद प्रसाद यादव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) श्रीमती वंदना पाण्डेय सहित अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।