जिला स्तरीय टीएलएम मेला आयोजित, राज्य स्तर के लिए पांच प्रतिभागियों का चयन
- Post By Admin on Mar 10 2025

लखीसराय : जिले में विद्यापीठ चौक के समीप स्थित जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में जिला स्तरीय टीएलएम (शैक्षणिक उपकरण) मेला आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम और डाइट की प्राचार्य वंदना कुमारी ने दीप प्रज्वलित करके किया।
जिला स्तरीय टीएलएम मेला में प्रदर्शन
इस मेले में संकुल स्तर से प्रखंड स्तर तक आयोजित मेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 33 प्रतिभागियों ने अपने-अपने विषय संबंधित स्टॉल लगाए और प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने सुसज्जित ढंग से अपने-अपने विषयों से संबंधित शैक्षणिक उपकरणों का प्रदर्शन किया, जिससे शिक्षण प्रक्रिया में नवाचार और सुधार को बढ़ावा दिया जा सके।
राज्य स्तर के लिए चयनित प्रतिभागी
मेले के समापन पर विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तर के टीएलएम मेले में प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया। चयनित प्रतिभागी और उनके विषय इस प्रकार हैं।
• हिंदी विभाग : कन्या प्राथमिक विद्यालय डुमरी बड़हिया की अलका सक्सेना
• गणित विभाग : नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर हलसी के सुजीत कुमार
• अंग्रेजी विभाग : प्राथमिक विद्यालय रामनगर रामगढ़ चौक की प्रियंका कुमारी
• सामाजिक विज्ञान विभाग : राजकीय बुनियादी विद्यालय नंदनामा की चांदनी कुमारी
• उर्दू विभाग : उत्क्रमित मध्य विद्यालय नोनगढ़ रामगढ़ चौक के मोहम्मद इफ्तेखार आलम
इन चयनित प्रतिभागियों को डाइट की प्राचार्य वंदना कुमारी द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। ये सभी प्रतिभागी राज्य स्तर पर अपने-अपने विषयों का प्रदर्शन करेंगे और लखीसराय जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम की सफलता में योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में एसएसए के संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह, आलोक रंजन, सुरेंद्र कुमार, डीपीएम चंदन कुमार, बीपीएम अविनाश कुमार, अमृता कुमारी, मोहम्मद आदिल, सौरभ कुमार और अन्य शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।