विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक संपन्न
- Post By Admin on Mar 23 2025

लखीसराय : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक रविवार को लखीसराय के नया बाजार पचना रोड मोड़ स्थित महावीर घाट मंदिर परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता विहिप जिला मंत्री बंटी कुमार ने की, जबकि संचालन बजरंग दल जिला विद्यार्थी प्रमुख मनीष कुमार ने किया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में दक्षिण बिहार विहिप प्रांत संगठन मंत्री चितरंजन जी, मुंगेर विभाग समरसता प्रमुख भूपेंद्र कुमार और बजरंग दल विभाग संयोजक सोनू पटेल समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाना और आगामी प्रमुख कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना था। बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 मार्च से जिले के सौ स्थानों पर भव्य रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं हनुमान जन्मोत्सव को लेकर भी रणनीति बनी, जिसके तहत जिले के प्रत्येक प्रखंड, नगर और गांव में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
साथ ही 27 अप्रैल को पटना में आयोजित होने वाली वीर बजरंगी शौर्य यात्रा में लखीसराय जिले से 500 कार्यकर्ता गणवेश और ध्वज के साथ पैदल संचलन में भाग लेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित कर उसकी एकता और शक्ति का प्रदर्शन करना है। बैठक में संगठन विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई। रवि कुमार को नगर अध्यक्ष, चंदन पांडे को नगर मंत्री और दीपक कुमार को नगर सह-संयोजक बनाया गया। नगर सुरक्षा प्रमुख का दायित्व सुबोध कुमार पासवान को सौंपा गया। पंचायत सह-संयोजक विष्णु कुमार और विजय यादव, रामगढ़ प्रखंड संयोजक विजय यादव, लखीसराय प्रखंड मंत्री विकास तिवारी, विद्यार्थी प्रमुख राजा कुमार बने। इसके अलावा मिलन केंद्र पंचायत प्रमुख प्रियांशु कुमार, पंचायत सुरक्षा प्रमुख विक्की कुमार, गोरक्षा प्रमुख पंकज ओबेरॉय, जिला शिक्षा मंत्री दिनेश केवट, मिलन केंद्र प्रमुख विवेक जोशी, नगर संयोजक अभिषेक कुमार और प्रखंड गौरक्षा प्रमुख ओंकार जी समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन हिंदू धर्मपीठों के निर्माण और जीर्णोद्धार के कार्यों को बढ़ावा देगा और हिंदू समाज की एकजुटता व सुरक्षा के लिए लगातार सक्रिय रहेगा। बैठक के समापन पर सभी कार्यकर्ताओं को धर्म रक्षा और संगठन की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प दिलाया गया।