जनवादी संघर्ष मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न, भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष तेज करने का संकल्प
- Post By Admin on Jun 29 2025
 (1).jpg)
मुजफ्फरपुर : जनवादी संघर्ष मोर्चा, मुजफ्फरपुर जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को माननीय विधान परिषद सदस्य व मोर्चा के संरक्षक श्री बंशीधर ब्रजवासी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों से आए पार्षद प्रतिनिधियों और मोर्चा पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक की शुरुआत जिला प्रभारी मोहम्मद इश्तेयाक द्वारा विषय प्रवेश से हुई, वहीं मोर्चा समन्वयक प्रभात कुमार प्रभाकर ने सभी नवमनोनीत प्रभारियों का परिचय कराया।
बैठक को संबोधित करते हुए MLC बंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि समाज में बढ़ती आर्थिक व शैक्षणिक असमानता, बिगड़ता सामाजिक-सांप्रदायिक सौहार्द, नैतिक मूल्यों का पतन, सरकार संरक्षित भ्रष्टाचार, प्रशासनिक निष्क्रियता, और माफिया व अपराध तंत्र के खिलाफ निर्णायक संघर्ष जनवादी संघर्ष मोर्चा का प्रमुख उद्देश्य है।
उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि जिले के 16 प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों में 15 दिनों के भीतर वार्ड, पंचायत और प्रखंड स्तर पर सशक्त समितियों का गठन किया जाए, जिससे जिला स्तर पर एक मजबूत संगठनात्मक ढांचा खड़ा किया जा सके।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मोर्चा की संरचना पूरी होते ही प्रत्येक प्रखंड और जिला मुख्यालय पर समग्र जन मुद्दों को लेकर सरकार और जिला प्रशासन के विरुद्ध संगठित धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
इस क्रम में ज़िला प्रतिनिधि जफर आजम रब्बानी को प्रखंड और नगर स्तर के संयोजन की जिम्मेदारी दी गई, जबकि प्रभात कुमार प्रभाकर को प्रखंडवार समन्वय की ज़िम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में कौशलेंद्र कुमार, राजकिशोर कुशवाहा, पशुपतिनाथ पासवान, रिंकी देवी, शक्लदेव सहनी, ऋषिकेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, कन्हाई सिंह, दीपक कुमार, श्याम किशोर, कामेश्वर कुमार, शंभू मोहन, रमेश कुमार, सुनील कुमार, कविलदेव निराला और कमलेश कुमार को सदस्यता प्रपत्र और डाटा फॉर्म प्रदान किए गए।
मीनापुर प्रखंड प्रभारी ऋषिकेश कुमार को सोशल मीडिया समन्वयक का अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया।
बैठक के समापन पर MLC के जिला प्रतिनिधि जफर आजम रब्बानी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक की औपचारिक समाप्ति की घोषणा की।